Lets start from childhood
नमस्कार दोस्तों 🙏🏻 आज ये मेरा पहला ब्लॉग है और मैँ आप सबको आज एक ऐसी कहानी बताने वाली हूँ जो शायद सबकी होती है या किसी की भी नहीं होती। ✉️ ये कहानी है एक ऐसी लड़की की जो एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लेती है , उस परिवार के लोग उसे बहुत प्यार करते है पर तब तक जब तक वो छोटी बच्ची होती है जब तक उसे बोलना आता है तब तक जब तक वो अपने छोटे छोटे पैरो में घुंघरू वाली पायल पहेन कर छम छम की आवाज़ निकालती है तब तक , जब तक वो अपने पापा की गोद में घूमा करती थी तब तक पर जैसे ही वो बड़ी होने लगी वैसे ही इस परिवार के लोगो ने उसे समाज क्या होता है बताना शुरू कर दिया। एक छोटी सी लड़की को सलवार कमीज और स्कर्ट में अंतर बताना शुरू कर दिया। वो बचपन से हे खुशमिज़ाज़ तेज़ और चंचल थी। उसे गाना गाना अच्छा लगता था, उसे नाचना अच्छा लगता था, उसे स्कूल के फँक्शन में हिस्सा लेना अच्छा लगता था।पर उस परिवार में ये सब एक लड़की नहीं कर सकती थी। सबके दर की काकः से वो कभी किसी नाचती थी पहले अपने चारो तरफ देख के ये तसल्ली कर लेती थी कही उसे कोई देख तो नहीं रहा। अगर उसे कोई देखता तो वो झट से चुप हो ...